धर्मांतरण करा रहे सात इसाई धर्म प्रचारक हिरासत में,हजारों की संख्या में बाईबिल बरामद_

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2022
140


संतकबीर नगर : जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटया गांव में विगत वर्षों बरसों से इसाई-मिशनरियों के संरक्षण में धर्मांतरण कराने के प्रयास के खेल का रविवार को भंडाफोड़ हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर कटया गांव पहुंचे हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पाठक ने पहले पूरे मामले की जानकारी की और उसके बाद जरिए फोन पर पूरे मामले की सूचना धनघटा पुलिस समेत उच्चाधिकारियों को भी दी।  सूचना देते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और भारी पुलिस बल कटया गांव पहुंची। पुलिस टीम मौके पर पहुंची उस दौरान लोगों को एक कक्ष में बैठाकर इसाई मिशनरी से जुड़े धर्म प्रचारकों द्वारा प्रार्थना-सभा कराई जा रही थी। पुलिस टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने प्रार्थना-सभा करा रहे आधा दर्जन प्रचारकों को मौके से हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। थाने पर पुलिसिया पूछताछ में हिरासत में लिए गए धर्म प्रचारकों ने अपना नाम पता क्रमशः जैन पत्नी सफीक निवासी अमन-नगर लुधियाना, पंजाब, राजकुमार सिंह पुत्र रूपनारायण सिंह निवासी शहीद-बाबा,उत्तर प्रदेश हापुड़ जिले के मथनावली निवासी सिद्धार्थ कुमारराणा पुत्र प्रदीपराणा व गीता पत्नी सिद्धार्थ कुमार राणा एवं धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव निवासी राजकुमार चौरसिया एवं कटया गांव निवासी चंद्रकला प्रवासी देवी बताया है। पुलिस हिरासत में लिए गए धर्म प्रचारकों से पूछताछ कर कटया गांव में प्रार्थना-सभा कराए जाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा विनय कुमार पाठक ने बताया कि हिरासत में लिए गए धर्म-प्रचारकों के शपथ-पत्र लेकर उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा बताए गए नाम पते और कार्य के बारे में वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा। वेरिफिकेशन में अगर नाम पता और कार्य संदिग्ध पाए जाने पर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?