दिब्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा शादी विवाह पुरस्कार योजना का लाभ मिल सके

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2022
233

गाजीपुर : दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह 2021-22 एवं 2022-23 (अर्थात दिनांक 01 अप्रैल 2021 के बाद ) हुआ हो ऐसे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो को 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पत्नी दिव्यांग हो को रुपये 20000.00 एवं ऐसे दम्पत्ति जिनमें पति- पत्नी दोनों दिव्यांग हो को रुपये 35000.00 की एक मुश्त धनराशि पति पत्नी दोनो के संयुक्त खाते में भेजी जाती है। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी शादी दिनांक 01 अप्रैल 2019 के पश्चात् हुई हो और उक्त योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें निम्न प्रपत्रों के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबपोर्टल http//divyangjan.upsdc.gov.in पद पर आनलाईन आवेदन कराने के उपरांत 15 दिवस के भीतर आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त सलग्नको के साथ कार्यालय दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी , कक्ष संख्या 26 भूतल विकास भवन , गोराबाजार गाजीपुर में जमा कराया जाना अनिवार्य है । ऐसे दिव्यांग जिनकी  संयुक्त दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ नवीनतम फोटो , विवाह पंजीकरण प्रमाण - पत्र ( सम्बन्धित तहसील के मैरेज रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा ) , जाति प्रमाण - पत्र एवं आय प्रमाण - पत्र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिकतम आय 46080.00 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र के लिए अधिकतम 56460.00 वार्षिक रूपये से कम का आय प्रमाण - पत्र होना चाहिए ।  युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र ( जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो ) ।  सी ० एम ० ओ ० द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण - पत्र ( 40प्रतिशत या उससे अधिक ) । राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता पासबुक । युवक एवं युवती के आधार कार्ड की छाया प्रति । अतः ऐसे दिव्यांग जो उपरोक्त पात्रता रखते हो तत्काल divyangjan.upsdc.gov.in  वेबसाईट पर आवेदन कर उसकी हार्ड कापी के साथ समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी , जनपद गाजीपुर में जमा करे ताकि उनको लाभान्वित किया जा सके ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?