हजरत अली की याद में कल सुबह निकलेगा तुर्बत का जुलूस, चौकी इंचार्ज महमूद आलम ने किया कर्बला का निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2022
251

By : शाकिर अंसारी

दुलहीपुर : (चंदौली) पैंगबर साहब के दामाद और शिया मुसलमानों के पहले इमाम हजरत अली की याद में स्थानीय शिया बस्ती से अलम व तुर्बत का जुलूस 23 अप्रैल की सुबह उठाया जाएगा। यह जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ कर्बला दुलहीपुर में समाप्त होगा ।इस जुलूस से पहले चौकी इंचार्ज दुलहीपुर महमूद आलम ने जुलूस के रास्तों पर पैदल गश्त किया और कर्बला दुलहीपुर का भी सघन निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि पारंपरिक जुलूस को शासन की तरफ से अनुमति दे दी गयी है। जुलूस की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल सेंक्शन किया गया है । हैम जुलूस को सकुशल कराने के लिए कटिबद्ध हैं । बात दें कि शिया बस्ती मिलकियाना से 23 अप्रैल यानी 21 रमजान की सुबह अलम व तुर्बत का जुलूस उठाया जाएगा, जिसमे अंजुमन सज्जादिया असगरिया सीनाजनी व मातम करेगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?