अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के बताए गुण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2022
237


By : मो हारून

हर व्यक्ति किचन,घर और दुकानों गोदामों में क्षमता के अनुरूप अग्निशामक यंत्र ज़रूर लगाए:- आरिफ हबीब

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभाग लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक करने का काम करता है, आग से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र लगाना अति आवश्यक है: - ओंकार नाथ सिंह


जौनपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत व्यापार मंडल के ज़िलाध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के निर्देश पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान पर अग्निशमन विभाग के इंचार्ज ओंकार नाथ सिंह जी के सहयोग से एक गोष्ठी कर यदि दुर्भाग्य से कही आग लग जाये तो ऐसे दशा में उससे बचाव के सभी उपाय बताए। अग्निशमन अधिकारी ओंकार नाथ सिंह जी ने अग्निशामक यंत्र के माध्यम से एवं और उपायों को बताते हुए आग से बचाए जाने का का प्रशिक्षण दिया उक्त अवसर पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने कहा कि आज की इस परिस्थिति में दुर्भाग्यवश शॉर्ट सर्किट से फसलों की कटाई के दौरान चिंगारी से दुर्घटनावश आग लग जाती है तो, हमें ऐसी परिस्थितियों से लड़ने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा दिए गए उपायों का उपयोग करना चाहिए।

निश्चित रूप से ऐसी परिस्थितियों में ये प्रशिक्षण लाभकारी होगा।

अग्निशमन अधिकारी ओमकार नाथ सिंह उनके सहयोगी ने जो उपायों का बताया उस पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने अग्निशमन विभाग की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम विभिन्न बाजारों में भी होना चाहिए ।व्यापार मंडल अग्निशमन विभाग को पूरा सहयोग करते हुए अन्य बाजारों में भी गोष्ठी आयोजित करने का काम करेगा ताकि दुर्भाग्यवश कहीं आग लग जाने के क्रम में ऐसी जानकारियां और उपाय लाभप्रद साबित हो। प्रशिक्षण एवं गोष्ठी के दौरान अग्निशमन अधिकारी के साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में भागेलु राम सेठ पन्नालाल साहू एकराम राईनी मुन्ना, ताज मोहम्मद, अजहर शमीम,मोहम्मद करीम, सोनू जयसवाल, अलीम सिद्दीकी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। अंत में जिला महामंत्री आरिफ हबीब एवं नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने अग्निशमन अधिकारी ओंकार नाथ सिंह और उनके सहयोगी एवं समस्त आए हुए सम्मानित व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?