आज़मगढ़ बहन की हत्या मे पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार दुसरा फरार

By: Izhar
Jul 02, 2018
396

आजमगढ़- कंधरापुर थाने के सांती गांव में पिछले दिनों युवती की हत्या उसके भाइयों ने ही की थी। युवती मना करने पर भी अपने प्रेमी से बात करने से बाज नहीं आती थी। ऐसे में बदनामी के डर से भाई ने अपने ननिहाल में शादी समारोह के दौरान युवती को घर में मार डाला और तेजाब से चेहरे को जला कर गन्ने के खेत में शव फेक दिया था। पुलिस ने रविवार को सुबह हत्या के आरोप में एक भाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे भाई की तलाश जारी है।

कंधरापुर थाने के साती गांव के सिलनी नदी के किनारे गन्ने के खेत में 25 जून को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हत्या कर अज्ञात 10 वर्षीय युवती का शव मिलने पर सनसनी फैल गई थी। हत्यारों ने युवती के चेहरे को भी तेजाब से जला दिया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। दूसरे दिन 26 जून को मृत युवती की शिनाख्त महराजगंज थाने के देवारा कदीम नहरूनपुर गांव के निवासी के रूप में की थी। विवेचना के दौरान सर्विलांस की मदद से मृत युवती के भाई दिवाकर का नाम प्रकाश में आया। अहरौला थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने रविवार को सुबह कप्तानगंज कस्बे में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दिवाकर का कंधरापुर थाने के साती गांव में ननिहाल है। ननिहाल में 22 जून को शादी थी। शादी समारोह में दिवाकर का पूरा परिवार आया था। इस दिन रात में उसकी बहन फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मान रही थी। बदनामी के डर से भाई दिवाकर ने ईंट से प्रहार कर युवती को मार डाला। रात में ही अपने भाई अमरजीत के सहयोग से गन्ने के खेत में शव को फेक दिया था। पहचान को छिपाने के लिए तेजाब से चेहरे को भी जला दिया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?