आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क,अर्ध सैनिक बल व पुलिसके जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2022
175


सेवराई : (गाजीपुर) आगामी नौ अप्रैल को होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव को शान्तिपूर्व एवं निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रशासन सतर्क और मुस्तैद है। इसी परिप्रेक्ष्य में गहमर कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन के नेतृत्व में गुरुवार को भदौरा ब्लाक के मुख्य मार्गों पर अर्ध सैनिक बल व पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च भदौरा बस स्टैंड से शुरू होकर नहर के रास्ते सतरामगंज बाजार होते हुए रेलवे फाटक के रास्ते ब्लाक परिसर होते हुए पुनः बस स्टैंड आ कर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों से विधान परिषद चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की गई। सी ओ जमानिया हितेंद्र कृष्ण ने बताया  कि विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस मौके पर सी ओ हितेंद्र कृष्ण,कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन सहित अर्ध सैनिक बल व पुलिस के जवान शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?