9 कक्षा में पढ़ने लड़की ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां के लिए लिखीं ये बातें

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2018
758

by photo :khabre aaj bhi 

मुम्बई कांदीवली ठाकुर विलेज की यह घटना :आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले ही 14 साल की लड़की ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मां के लिए दिल को झकझोर देने वाली बातें लिखीं हैं। इस पत्र में युवती ने खुलासा किया है कि वह अब और नहीं जीना चाहती। घटना मुंबई के   कांदीवली की है जहां 14 साल की युवती ने एक गगनचुंबी इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।


बिल्डिंग से कुदने से पहले युवती ने अपनी मां को लिखा है, 'मैं ठीक नहीं हूं, मैं आत्महत्या करने जा रही हूं।' घटना उस वक्त की है जब युवती कोचिंग क्लासेस से शाम 4:30 बजे अपने घर को वापस लौट रही थी। रास्ते में ही उसने साथ पढ़ने वाले लड़के को सुसाइड नोट दिया जो कि उसके ही इमारत में ही रहता है। युवती ने लड़के से रिक्वेस्ट की यह लेटर उसकी मां को दे दे।


लड़के ने जब लेटर को देखा तो वह चिल्ला पड़ा और युवती के घर की ओर भागा। लड़का दौड़ता हुआ लेटर के साथ युवती की मां के पास गया और लेटर उनके हाथ में पकड़ा दिया। मां ने लेटर को जैसे ही देखा वह लड़के साथ तेजी से नीचे आईं लेकिन तब तक लड़की बिल्डिंग से छलांग लगा चुकी थी।

 युवती कक्षा 9 में पढ़ रही थी। वह अपने स्कूल में होशियार बच्चों की श्रेणी में थी। पुलिस ने बताया कि राहगीरों को लड़की को कूदते हुए देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह एक मिनट की देर किए बेगैर बिल्डिंग से कूद गई। लोगों इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?