सोते समय युवक पर चाकू से किया हमला, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2018
344

संतकबीर नगर। कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी में देर रात दरवाजे पर सोए एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। युवक को पीठ में दो जगह चोट आई है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तितौवा के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शुगर मिल रोड शिवनगर कॉलोनी निवासी अल्ताज अली पुत्र सफी मुहम्मद ने बताया कि देर रात उसका बेटा मासूम अली दरवाजे पर बाहर सोया हुआ था।

आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर रात तीन बजे के करीब अमित, मनोज, राहुल और रोहित निवासी तितौवा उसके घर पहुंचे उसके बेटे मासूम अली को चाकू से मारा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?