तीन गोवंश के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा भी बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2022
548

सेवराई। पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों, अवैध शराब तस्करी एवं पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने पशु तस्करी के लिए बिहार लेकर जा रहे तीन गो वंश के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार सेवराई चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि एक व्यक्ति गोवंश ले कर बिहार गोकशी के लिये ले जा रहा है मुखबिर कि सुचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महना मोड़ के पास चेकिंग करना शुरू किया तो कुछ देर बाद एक टाटा सूमो गाडी आते दिखी।  पुलिस कि चेकिंग देख ड्राईवर गाडी घुमाने  लगा तब तक पुलिस ने उसे दबोच लिया । जब गाडी कि तलाशी ली गई तो उसमे से तीन राशि गोवंश ठूसा हुआ मिला एव  ड्राईवर के पास से एक अदद  देशी तमंचा भी बरामद हुआ।  पकडे गए व्यक्ति कि पहचान  सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उसिया थाना दिलदारनगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि वध के लिए लेकर जा रहे एक व्यक्ति को तीन राशि गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा भी बरामद हुआ है टाटा सुमो गाड़ी को धारा 207 एम वी एक्ट के तहत सीज करते हुए धारा 3/ 5 ए 8/5 बी गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल पटेल, शिवराज सिंह, संजय यादव , रोज्जन अंसारी एवं रोहित कुमार वर्मा शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?