उत्तर प्रदेश के कुशीनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2018
339

कुशीनगर  समेत कई जिलों में एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समायावधि में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें।

मौसम विभाग के हवाले से गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आशय का पत्र जारी हो चुका है। इसमें गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, जेपी नगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जिले शामिल हैं। मौसम विभाग, भारत सरकार ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
पत्र आने के बाद से गोरखपुर में बने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से सभी संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के जरिये भी अपनी तैयारियों को पूरी रखने की सूचना दी जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?