फकीरपुर बस्ती साई मंदिर से पूरे विधान से कलश एवं पालकी यात्रा निकाली गई

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 24, 2022
207

सेवराई : (गाजीपुर) साई मंदिर फ़क़ीरपुर बस्ती में पूरे विधान से पूजा अर्चना कर कलश एवं पालकी यात्रा निकली गई।यह यात्रा भारी मात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के बीच से होते हुए गहमर नरवा गंगा घाट पर पहुंची। 

गंगा पूजा के बाद कलश में जल भर कर यह यात्रा वापस गांव की गलियों से होते हुए कोतवाली पहुंची जहाँ पहले से मौजूद लोगों ने यात्रा में शामिल साई मंदिर के मुख्य पुजारी राजकिशोर साई एवं अन्य श्रद्धालुओं को माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।श्रद्धालुओं के द्वारा निकाली जाने वाली पालकी को फूलों से सजाया गया। पूरे मंदिर को रंगीन लाइट और झालर बत्तियों से सजाया गया था। गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने फीता काटकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा फूलों की वर्षा करते हुए यात्रा आरम्भ की गई। साई मंदिर से निकाली गई यह पालकी और कलश यात्रा में दूर दराज से शामिल होने के लिए आये दर्जनों श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान करीब 5 किमी की दूरी नंगे पैर ही तय की। लोगो द्वारा साई बाबा के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं की आवभगत की गई। मुख्य पुजारी राजकिशोर साईं ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?