गंगा स्नान के दौरान डूबे हुए युवक का लगभग 72 घंटे बाद शव बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 21, 2022
222

सेवराई :  स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर गांव का एक युवक की होली के दिन गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गहमर गांव के कन्या विद्यालय के समीप रहने वाले धरीक्षण बांसफोर के पुत्री का पुत्र जितेंद्र उर्फ गगगड (18) जो कि अपने नाना के घर रहकर ही मजदूरी का कार्य करता था। होली के दिन 18 मार्च को अपने दोस्तों के साथ रंग खेलने के पाश्चत गहमर के मठिया घाट पर गंगा नहाने के गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया था और डूबने लगा था। उसे डूबता देख दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तत्काल गहमर कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन मय फोर्स  के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए  और गोतातखोरों के माध्यम से युवक की तलाश शुरु करा दिया । लेकिन तीसरे दिन भी सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस ने सोमवार को एमडीआरएफ टीम को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने लगभग 72 घंटा से अधिक समय के बाद सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया। शव पर नजर पड़ते ही परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। इस संबंध में कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन ने बताया कि युवक का शव बरामद हो गया है। लिखा-पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?