To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
30 जून का राशि फल किसकी होगी उनती किसका होगा फायदा
मेष-पिता व पुत्र में चला आ रहा वैचारिक मतभेद शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा। परिवर्तन ही संसार का नियम है, इसलिए अपने आपको बदलने का प्रयास करें।
वृष-जोखिम पूर्ण कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी परन्तु अपने क्रोध पर नियन्त्रण बनाये रखें। महिलायें निराश न हो क्योंकि आपकी सोंच ही सफलता का कारण बनेगी।
मिथुन-कुछ लोगों की वाणी में गजब का आकर्षण आयेगा जिससे आपकी शासन व प्रशासन में गहरी पैठ बनेंगी। जीवनोपयोगी वस्तुओं की खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा।
कर्क-कुछ लोगों का राजकीय कार्यो में फॅसा हुआ रूपया मिलने की सम्भावना है। महिलाओं को परिवार की ओर से सुख व सहयोग प्राप्त होगा जिससे उनके मन में आशायें जागृत होगी।
सिंह- आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें ,किसी को भी झूठे आश्वासन न दें, ये आदत त्याग देने पर जीवन में बहुत लाभ होगा। आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें।
कन्या- परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने के संकेत हैं जिससे परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। महिलायें इस समय अपने काम पर फोकस करें अन्यथा काम बनने में बाधायें आयेंगी।
तुला-महिलायें धन निवेश में सावधानी बरतें,जिस भी लक्ष्य को साधें जब तक उसका भेदन न कर लें तब-तक विश्राम न करें। किसी वाद-विवाद में पड़ने की कोशिश न करें।
वृश्चिक-महिलायें अपने कर्तव्यों को लेकर चिन्तित रहेगी, कानून व नियम का पालन करें तथा अपने हितों के लिये अनुशासन न तोड़ें। सोंची-समझी रणनीति के तहत लिये गये फैसले फलीभूत होंगे।
धनु-सुन्दरता के प्रति आकर्षण हितकारी नहीं है। शारीरिक उर्जा में कमी के कारण थकान महसूस होगी। महिलायें इस समय किसी के दबाव में आकर काम न करें।
मकर- राय-मशविरा लेकर किये गये कार्य सफल होंगे। सन्तान के प्रति मन उदासीन रह सकता है। अपने आस-पास के लोगों से मैत्री भाव बनायें रखने की जरूरत है।
कुम्भ-कुछ नैतिक कार्यो में धन का व्यय करना पड़ सकता है। समाज में प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिये अहंकार को त्यागना पड़ सकता है। अपने कार्य के लिये विज्ञापन दें तो लाभ अवश्य होगा।
मीन- मित्रों से आधिक हास-परिहास न करें वरना रिश्तों में खटास आ सकती है। महिलायें क्रोध न करें, शान्त रहें तो अनेक संकटो से आप बच सकते हैं। नवयुवक यदि प्रेम की ओर बढ़ेंगे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers