To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में गाजीपुर जनपद में मतदान समाप्त होने तक कुल 56.54 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें जमानियां विधानसभा में 53.67 प्रतिशत, मुहम्मदाबाद विधानसभा में 56 प्रतिशत, जहूराबाद विधानसभा में 59.03 प्रतिशत, सैदपुर में 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सदर विधानसभा में 54.2 प्रतिशत मतदान, जंगीपुर में 53.45 प्रतिशत मतदान और जखनियां में 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान आमतौर पर शांतिपूर्वक रहा, कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नही मिली। कुछ जगहो पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल व्यवस्था कर लिया गया।वहीं जमानिया विधानसभा के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उसिया प्राथमिक विद्यालय बाजार मोहल्ला पर हो रहे मतदान के दौरान पुलिस को फर्जी वोटिंग की सूचना मिली तत्परता दिखाते हुए दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पूछताछ के दौरान 2 फर्जी मतदाता मिले जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने लोगों को चेताया कि सभी लोग शांतिपूर्ण और इमानदारी पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें फर्जी वोटिंग करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वहां हड़कंप की स्थिति बनी रहे। सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा, मनिया, बक्सडा, भदौरा, देवल,बारा, रक्सहा,बहुअरा, सहित विभिन्न गांव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ इस दौरान गहमर के प्राथमिक विद्यालय उत्तरी पर छिटपुट मारपीट की सूचनाएं मिली जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर शांति व्यवस्था कायम की। मतदान समाप्ति के बाद जो रूझान सामने आये है उसमें दो विधानसभा में आमने-सामने सपा-भाजपा की टक्कर है, वहीं पांच विधानसभा में त्रिकोणीय सपा-बसपा में मुकाबला दिखाई दे रहा है। सैदपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंकित भारती से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी से सीधी टक्कर है। वहीं जखनियां में सुहेलदेव सपा गठबंधन के प्रत्याशी वेदी राम से भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी से सीधी टक्कर दिखाई दे रहा है। जंगीपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा और बसपा प्रत्याशी डॉ. मुकेश सिंह से त्रिकोणीय टक्कर है। सदर विधानसभा में सपा प्रत्याशी जैकिशन साहू से भाजपा प्रत्याशी संगीता बलवंत और बसपा प्रत्याशी राजकुमार गौतम में त्रिकोणीय मुकाबला है। जमानियां विधानसभा में भी सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह से भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह और बसपा प्रत्याशी परवेज का त्रिकोणीय मुकाबला है। मुहम्मदाबाद में भी सपा प्रत्याशी शोएब उर्फ मन्नू अंसारी से भाजपा प्रत्याशी अलका और बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र राय के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। जहूराबाद में भी सुहेलदेव के प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण और बसपा प्रत्याशी शादाब फातिमा से त्रिकोणीय लड़ाई है। पूरे मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंध व्यवस्था थी। हर बूथो पर सीआरपीएफ के जवान लगाये गये थे। हर विधानसभा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। पूरे मतदान के दौरान प्रर्वेक्षक डीएम-एसपी हर विधानसभा में भ्रमण करते रहें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers