मुग़लसराय में दहाड़े ओवैसी, 4 नहीं 4 लाख गोलियां भी ओवैसी की आवाज़ को दबा नहीं सकतीं

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 04, 2022
186


B y : शाकिर अन्सारी

मुग़लसराय : (चंदौली )नफ़रत की फ़िज़ाओं को कम करना है, मोहब्बत को आम करना है, दिलों को मिलाना है, भाईचारगी को मज़बूत करना है और ये काम हम बाबू सिंह कुशवाहा की सदारत में हम कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं और आप सब से भी ये अपील कर रहे हैं कि आप मजलिस के और जन अधिकार मंच के प्रत्याशियों को कामयाब करिये। उक्त बातें आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने दुलहीपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।अपने तेवर के लिये मशहूर ओवैसी चुनावी जनसभा में हज़ारों हज़ारों की भीड़ के बीच जमकर गरजे। उन्होंने देश प्रदेश की बीजेपी सरकार के साथ ही कांग्रेस और सपा-बसपा को भी टारगेट पर रखा और एक एक कर सभी दलों व नेताओं की बखिया उधेड़ी। नथूराम गोडसे की नाजायज़ औलद थे हमलावर, 4 नहीं 4 लाख गोलियां भी ओवैसी की आवाज़ को नहीं दबा सकती। एआईएमआईएम चीफ़ असदउद्दीन ओवैसी ने गरजते हुए कहा कि हमारी गाड़ी पर चंद बुदज़िलों ने जो नाथूराम गोडसे की नाजायज़ औलाद थे उन्होंने चार गोलियां चलाई, लेकिन अल्लाह ने फ़ैसला कर लिया था कि उस दिन हमारी मौत नहीं आयेगी मगर जिस दिन भी आयेगी हम जायेंगे दुनियां से वक्त आयेगा मगर जिन्होंने गोलियां चलाई जिनके पीछे किसका दिमाग़ है कान खोल कर सुन लो तुम्हारी चार नहीं तुम्हारी चार लाख गोलियां भी ओवैसी की आवाज़ को नहीं दबा सकेंगी। उन्होंने कहा कि हम सच्चाई को बयान करते हैं और सच्चाई को बयान करते रहेंगे। हमारी लड़ाई हिस्सेदारी की है, भागीदारी की है, कमज़ोरों को मजबूत बनाने की है, अति पिछड़ा समाज को आगे उठाने की है, अल्पसंख्यकों समाज को भारत के संविधान में जो मुक़ाम दिया गया उस मुक़ाम को दिलाने की लड़ाई है। 

मोदी को लिया रडार परओ

वैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रडार पर ले लिया। कहा कि मोदी अपने को बादशाह सलामत समझ रहे हैं कह रहे हैं कि देश के लोगों ने उनका नमक खाया है। लेकिन नमक देश का होता है मोदी का नहीं होता है ओवैसी का नहीं होता है। हम सबने देश का नमक खाया है मोदी का नमक नहीं खाया है और जिसने मोदी का नमक खाया है वो देश का वफ़दार नहीं है। 

जनता से ओवैसी ने की अपील, हिस्सेदारी की लड़ाई में हमारा साथ दीजिये

असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भागीदार परिवर्तन मोर्चा के बारे में आप लोगों को बताने आया हूं। हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और आप से अपील करने आया हूं कि आप हिस्सेदारी की लड़ाई में हमारा साथ दीजिये और याद रखिये हमारी बात को जिस किसी समाज का अपना नेता नहीं होगा उसकी आवाज़ को नहीं सुना जायेगा। कहा कि अगर आप यह चाहते हैं कि आपसे इंसाफ़ हो, दबे-कुचले लोगों को मज़बूत बनाया जाये तो हमारे भारत की लोकतंत्र की तल्ख़ हक़ीक़त ये है कि आप को अपने दरमियान से नेता चुनना होगा। जिस दिन आप ये काम करेंगे, आपका नेता इस नाइंसाफ़ी के दौर का ख़ात्मा करेगा, आपको मान और सम्मान मिलेगा। वरना आप सिर्फ़ डर डर कर अपने वोट का इस्तेमाल करते रहेंगे और आपकी तकलीफ़ और मुश्किलात को कोई दूर नहीं कर पायेगा। 

हिजाब और नक़ाब की बात

एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट ने कहा कि वो हमारी बेटी जो हिजाब और नक़ाब पहनकर शिक्षा हासिल करना चाहती है, पढ़ना चाहती है, भारत को मज़बूत बनाना चाहती है और भारत में अगर 19 फ़ीसद अल्पसंख्यक समाज है अगर उनको आप कमज़ोर रखेंगे तो भारत कैसे मज़बूत बनेगा। अगर आप उनके खि़लाफ़ नफ़रत का बीज बोयेंगे तो भारत ताक़तवर कैसे बनेगा। 

नरेन्द्र मोदी की सरकार में लाशों को कुत्ते नोंच कर खा रहे थे, जनता नहीं देगी बीजेपी को वोट : ओवैसी

कोरोना लहर के भयावाह मंज़र को बयान करते हुए एआईएमआईएम चीफ़ ने कहा कि कोविड की दूसरी वेब में 19 लाख बच्चे यतीम हो गये। अपने माता पिता को खो दिया। कहा कि इसकी ज़िम्मेदार नरेन्द्र मोदी की सरकार है। वैक्सीनेशन करने में बीजेपी सरकार ने देरी की जिसका ख़ामियाज़ा देश के ग़रीबों को भुगतना पड़ा। उत्तर प्रदेश की जनता जानती है, पूरी दुनियां ने देखा कि ग़रीबों की लाशें गंगा के उपर बह रही थी। वो ग़रीब जो अपने अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ी नहीं मिली, ज़मीन नहीं मिली दफ़नाने के लिए तो लोग बेबस थे, उनके अज़ीज़ों की लाशों को नदी के किनारे कुत्ते नोंच कर खा रहे थे। कहा कि इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश की जनता क्या बीजेपी को वोट देगी, ऐसा क़त्तई नहीं होगा। 

खोली राजनैतिक दलों के गुठबंधन की पोल

फ़ायर ब्रांड नेता ओवैसी ने कहा कि अगर आप ये सोच रहे हैं कि समाजवादी बीजेपी को रोक पायेंगे तो याद रखो ये लोग नहीं रोक पायेंगे। जनता को बताया कि 2019 में समाजवादी और मायावती मिले तब भी बीजेपी जीत गयी, 2017 में राहुल और अखिलेश मिले तब भी नाकाम साबित हुए, 2014 में आपने सपा और बसपा को वोट दिया तब भी वो नाकाम हो गये। आज आपके पास एक विकल्प है और उस विकल्प का नाम भागीदारी परिवर्तन मोर्चा है। आप उस विकल्प के लिये अपने मतदान केन्द्र जाकर मतदान करिये। डरने व घबराने की ज़रूरत नहीं है। हिम्मत और हौसले को बुलन्द रखिये। हम आपको बता रहे हैं कि मौत एक दफ़ा आती है बार बार नहीं आती है। 

महंगाई और बेरोज़गारी पर बीजेपी सरकार को घेरा

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल पहले सत्ता दल ने वायदा किया था कि 70 लाख युवाओं को रोज़गार किया जायेगा। लेकिन ये सिर्फ़ छलावा साबित हुआ। उन्होंने महंगाई पर भी देश प्रदेश की सरकारों को लताड़ लगाते हुए कहा कि क्या योगी मोदी नहीं जानते कि गैस की सिलेंडरों की क़ीमतें आसमान छू रही हैं, सरसों के तेल महंगे हो गये लेकिन बीजेपी में इस बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाने के बजाये क़ीमतों को और उछाला।

अखिलेश-योगी यानि राम और श्याम की जोड़ी

बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने आखि़री में तंज़ कसते हुए कहा कि याद रखिये ये अखिलेश और योगी ये राम और श्याम की जोड़ी है, कोई फ़र्क नहीं है, एक सिक्के के दो रूख़ हैं। कहा कि आपके दरम्यान में अगर कोई आपका हितैषी है तो वो ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा हैं और आप बाबू सिंह कुशवाहा के हाथ को मज़बूत करिये और पूरे कमांड के साथ अपने वोट का इस्तेमाल करके हमारे प्रत्याशियों को कामयाब करिये बहुत-बहुत शुक्रिया सलामवालेकुम। 

आबिद अली ने अदा किया ओवैसी और जनता का शुक्रिया

मुग़लसराय विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी आबिद अली अपने नेता की आमद से गदगद नज़र आये। उन्होंने पहली बार जिले में आये पार्टी सदर के साथ ही जनता का भी शुक्रिया अदा किया। आबिद अली ने कहा कि पार्टी चीफ़ की आमद के साथ ही उनका क़द बढ़ गया है और हौसला भी चौगूना हो गया है। उन्होंने हूंकार भरते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य चुनाव के साथ ही दिलों को भी जीतना है और हमें भारत के संविधान की रक्षा के लिए आगे और भी कई लड़ाईयां लड़नी हैं।

....देखो-देखो शेर आया, शेर आया

इसके पहले ओवैसी की आमद का इंतेज़ार कर रहे हज़ारों हज़ारों की तायदाद में मौजूद लोगों ने ‘‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया’’ के ज़ोरदार नारों से अपने चहेते नेता का इस्तक़बाल किया। ओवैसी के भाषण के दौरान बीच-बीच में उनके समर्थन में नारेबाज़ी का सिलसिला चलता रहा।

इनकी रही मौजूदगी

फ़ायर ब्रांड नेता असद ओवैसी की आमद और प्रोग्राम को कामयाब बनाने में एआईएमआईएम के जिला सदर हाजी शेख इलियास, यूथ प्रेसिडेंट नाज़िम अकबर, जिला प्रमुख महाससचिव सैयद जुनैद, वसीम अहमद क़ादरी, अबू शाहमा, नसीम अहमद, सभासद ईसा खां मोनी, मुमताज़ अहमद, बब्लू अहमद सहित जन अधिकार मंच और गठबन्धन में शामिल अन्य दलों के कार्यकर्ता व बड़ी तायदाद में ओवैसी के प्रशंसक मौजूद रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?