संत कबीर दास के मजार की टोपी सीएम योगी ने पहने से किये इनकार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2018
441

सतंकबीरनग ।मगहर सीएम योगी आदित्यउनाथ संत कबीर नगर पहुंचे। इस दौरान उनके टोपी पहनने से इनकार करने को लेकर सियासी बाजार गर्म है। दरअसल सीएम योगी संत कबीर दास की समाधि स्थल गए। यहां मजार पर पहुंचे मुख्यमंत्री से मजार के मुतवल्ली ने टोपी लगाने की गुजारिश की। इस दौरान सीएम योगी ने इसे मना कर दिया। हालांकि उन्होंने टोपी हाथ में जरूर ली लेकिन कुछ देर बाद उसे मुतवल्ली को वापस लौटा दी। उधर सीएम योगी द्वारा टोपी नहीं लगाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि मुतवल्ली खुद इस मामले को ज्यादा गंभीर नहीं मानते. वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री मजार पर आए और माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सीएम को टोपी भेंट की, इस पर सीएम ने कहा कि हम टोपी नहीं लगाते हैं। हालांकि टोपी सीएम ने स्वीकार कर ली और पुन: हमें वापस कर दी. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह संत कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे। संत कबीर के प्राकट्य उत्सव पर पीएम मोदी ने संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि के दर्शन किया और फिर मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी। दरअसल पीएम मोदी की रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल फूंकेंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?