गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत मादक पदार्थों वांछित इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बरेसर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक नन्हे राम बहद रात्रिगस्त चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनाबाद के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर भागने लगा इस पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया तलाशी के दौरान एक देसी असलहा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम गोपाल प्रजापति पुत्र रामा प्रजापति ग्राम निवासी भोपतीपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर बताया। बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कीअभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नन्हे राम , का0 राजेश मौर्य, का0 दुर्गेश खरवार, दुलीचन्द शामिल रहे।