विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, दुघर्टना को दे रहे हैं दावत

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2022
171

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के मनिया गांव के पास गांव को आपूर्ति की जाने वाली हाईटेंशन विद्युत पोल बीते दिनों तेज आंधी और तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

विद्युत विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत पोल और तार के जरिए सप्लाई दी गई है। बीते दिनों क्षेत्र में आई तेज आंधी और तूफान के कारण मनिया मुख्य नहर पर लगाए गए करीब आधा दर्जन विद्युत पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। मनिया गांव निवासी राजू खान बीडीसी, जावेद अंसारी, वसीम खान, शाहजाहा खान, हवलदार कुशवाहा, तुफैल शाह आदि लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारी हो एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक विद्युत पोल नहीं बदले जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वही आए दिन विद्युत कटौती का भी सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के मिश्रवलिया सेवराई मुख्य मार्ग पर भी दो विद्युत पोल धराशाई हो गए हैं। उदासीन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?