पूर्व मध्य रेलवे के बक्सर-पीडीडीयू रेल खंड एक घंटे का मेगा ब्लॉक

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2022
267

By : विवेक सिंह

गहमर : (गाजीपुर)  पूर्व मध्य रेलवे के बक्सर-पीडीडीयू रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन लिमिट में बुधवारको एक घंटे का मेगा ब्लाक लेकर रेल पटरी बदलने के साथ वेल्डिग का कार्य किया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ 81बी1 स्थित रेलवे क्रासिग पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य कराया गया। दोपहर लगभग तीन बजे अप लाइन का ब्लाक मिला। अप में सुविधा एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। पीडब्ल्यूआइ की देखरेख में बक्सर डिवीजन से पहुंची कर्मचारियों की टीम ने सबसे पहले लगभग आठ मीटर जर्जर रेल पटरी को काटकर उसके स्थान पर नई रेल जोड़ने के बाद उसकी वेल्डिग की। पटरी बदलने का काम दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ जो चार बजे तक चलता रहा। हालांकि इस दौरान रेल संचालन पर कोई असर नहीं पडा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?