काग्रेस से नाता तोड़कर सैकड़ों लोग सपा में शामिल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 08, 2022
339

By विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) जमानियां विधानसभा के गोड़सरा गांव में लगभग पचासों वर्ष से खानदानी कांग्रेसी परिवार कांग्रेस से नाता तोड़कर समाजवादी पार्टी में पुरा कुनबा ही शामिल हो गया । भदौरा ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख रहे स्व0 मकसूद अली खान के लड़के सऊद अली खान अपने समर्थकों व परिवार के साथ सपा प्रत्याशी व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के उपस्थित में अपने दरवाजे पर एक सादे समारोह में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।पूर्व ब्लॉक प्रमुख मकसूद अली खां के भाई मौजूद अली खान ने मोमेंटो देकर सपा प्रत्याशी व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को अपने दरवाजे पर सम्मानित किया।मौजूद अली खान ने कहा कि  ओमप्रकाश सिंह से हम लोगो का पुराना रिश्ता था कुछ राजनीतिक मतभेद के कारण बीच मे छूट गया।लेकिन आज फिर से हम लोग एक हो गए।और ये आजीवन रहेगा।वही पूर्व प्रमुख के लड़के सऊद अली खान ने कहा कि सारे गिलवा शिकायत मिटा कर हम अपने लोगो के साथ पूर्व मंत्री के साथ जुड़ गए है।और ओमप्रकाश सिंह को जमानिया विधान सभा से जिताकर हम लोग लखनऊ भेजने का काम करेंगे।इस मौके पर हारून खान,सरफराज खान अब्दुल कय्यूम खान,अली मो0,सरफुद्दीन खान,लतीफ खान,हलीम खान,बहादुर राजभर, खुदार राजभर राजेंद्र राजभर विक्की यादव मुन्ना राम प्यार राम रामाशीष राम संतोष राम निरंजन कुमार चंदन राम वीरेंद्र राम, आकिब खान, फरमूद खान जीशान खान, तारिक खान,हरीश खान,वजैर खान, अनवारुल हक खान ,अमजद खान सहित सैकड़ों लोग सपा में शामिल हुए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?