भदौरा रेलवे स्टेशन पर अपेक्षाकृत रेलवे द्वारा यात्री सुविधाएं नहीं

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 06, 2022
164


By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का टोटा। पेयजल के लिए लगाया गया टोटी शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। वही शौचालय में गंदगी का अंबार होने के कारण यात्रियों को मजबूरन विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यात्री सुविधाओं के अभाव के कारण यहां से आवागमन करने के लिए आने जाने वाले यात्रियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। अजीत कुमार, लालू गुप्ता, राजीव गुप्ता, अंजनी सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश अकेला, शिव जी जायसवाल आदि लोगो ने बताया कि यात्री टिकटों की बिक्री में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले भदौरा रेलवे स्टेशन पर अपेक्षाकृत रेलवे द्वारा यात्री सुविधाएं नही दी गई है। रेलवे स्टेशन पर डीएमयू सवारी गाड़ी के अलावा अन्य कोई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के ठहराव ना होने के कारण यहां के यात्रियों को दिलदारनगर अथवा बक्सर जाकर ट्रेन पकड़ने को विवश होना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर पेयजल के लिए लगाया गया जलकल टोटी शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने के कारण पेयजल के लिए लोगों को मजबूरी वश बंद पानी की बोतल खरीदना पड़ता है।
इस बाबत भदौरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पेयजल टोटी के लिए संबंधित विभाग को शिकायत की गई है जल्दी टोटी बदल दी जाएगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए उच्च अधिकारियों से मांग किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?