बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 04, 2022
255

By : मो.हारुन

जौनपुर : वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में शुक्रवार को दोपहर प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित मृतकों के स्वजन व ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दो घंटे तक आवागमन बाधित रखा। तहसीलदार व सीओ के समझाने पर रास्ता जाम समाप्त हो सका।चंदवक थाना क्षेत्र के मुरखा गांव निवासी 35 वर्षीय शिव कुमार राम व सेनापुर निवासी 45 वर्षीय सर्वजीत राम दोपहर करीब एक बजे बजरंग नगर बाजार से बाइक से घर जा रहे थे। बाजार के उत्तरी छोर पर गांव की तरफ घूमते समय वाराणसी से आजमगढ़ जा रही प्राइवेट बस ने पीछे से रौंद दिया। इससे हेलमेट के कई टुकड़े हो गए। मरणासन्न अवस्था में दोनों युवक सड़क पर छटपटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। वहीं, चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?