आजमगढ़ के 352 मेहनगर से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला भारती ने क्षेत्रो मे किया जनसंपर्क

By: Izhar
Feb 04, 2022
233

आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कांग्रेसी द्वारा प्रथम सूची में आजमगढ़ के 352 मेहनगर से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला भारती को पहली सूची में पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है जिससे कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है वहीं लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए निर्मला भारती ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लोगों से डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा महंगाई, बेरोजगारी और दुर्व्यवस्था से जनता त्रस्त हो चुकी है।

इस बार की जनता बदलाव चाहती है बहन प्रियंका गांधी ने महिलाओं के उत्थान और उनके विकास के बारे में सोचते हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण के साथ साथ आँगनवाड़ी और आशा बहुओं को 10,000 हजार प्रति माह,महिलाओं के लिए फ्रि बस सेवा,छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी सालाना तीन गैस सिलेंडर मुफ्त और उनके विकास के लिए खड़ी रहने के लिए प्रतिज्ञा की। बहन प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस मौके पर अहमद शमशाद सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आजमगढ़ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रमेश राजभर हरेंद्र सिंह शाहिद खान डा0 किरण कुमारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?