प्रेस वार्ता में बोले बागी युवा भाजपा नेता खेमों में बंटी भाजपा को संगठित करते हुए, करता रहा जनसमर्थन बढ़ाने का काम- वैभव चतुर्वेदी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 02, 2022
204

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : चार वर्ष पूर्व खेमों में बंटी भारतीय जनता पार्टी को न सिर्फ संगठित करने का काम किया बल्कि उसकी नीतियो को जन जन तक पहुंचाते हुए 60 ग्राम पंचायतो मे रात्रि विश्राम करने का काम किया। समरसता के भाव को जीवंत रूप देते हुए सहभोज का कार्यक्रम आयोजित करते रहा हूं। उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार रहे युवा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कही। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। चतुर्वेदी ने कहा कि 3 फरवरी को जन आभार यात्रा निकाली जायेगी। कदम से कदम मिलाकर चलने वाले समर्थको के विश्वास को बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। पार्टी का मैं समर्पित सिहापी रहा हूँ और रहूंगा, मेरी विचाराधारा सदैव राष्ट्रवादी रही है। यह हम सबका सौभाग्य है कि राष्ट्रवादी विचाराधारा को और मजबूत बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व प्राप्त हो रहा है। खलीलाबाद क्षेत्र की जनता मे एक नये भय का आगाज नही होने दूंगा। क्योकि सदर विधायक के भय से मुक्ति दिलाने के लिए हम और हमारे लोगो द्वारा हर संभव पार्टी हित में कार्य करते हुए शांत वातावरण का माहौल पैदा किया। मजबूरन जनप्रतिनिधि द्वारा दूसरी पार्टी का दामन थामना पड़ा।  चतुर्वेदी ने जन सरोकारों व समाजसेवा का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2011 के दरम्यान कांटे क्षेत्र मे दो हिरण शावको की प्यास से हुई मौत ने हमारे दिलो दिमाग को झकझोर दिया था। यही वह वक्त था जब हमे जीवन मे निस्वार्थ भाव से सेवा करने का प्रेरणा मिला । उस दौरान हमारे द्वारा दर्जनो सूखे तालाबों में पानी भरवाने का काम किया गया। तब से आज तक अनवरत जिले में जन सरोकारों से जुड़े मुद्दो पर लोंगों से जुड़ा रहा हूँ और आगे भी जुड़ा रहूँगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्णय मुझे स्वीकार है, हम उसका सम्मान और  स्वागत करते हैं। अगले कदम की घोषणा कल जन आभार यात्रा  के पश्चात माँ समय का दर्शन करने बाद आप सभी को अवगत कराउंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?