कैरियर मार्गदर्शन एवं मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 29, 2022
160

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कैरियर मार्गदर्शन व परामर्श एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र, संत कबीर नगर के तत्वावधान में प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती व स्वमी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र सिंह, प्रभारी कौशल विकास मिशन रहे तथा विषय प्रवर्तन श्रीमती अंजनी मिश्रा, प्राध्यापिका व्यवसाय प्रबंधन विभाग, हीरापीजी कालेज ने किया।कार्यक्रम में हिमांशु सिंह व श्रीमती पूनम उपाध्याय ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने किया एवं आभर ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री रीना केसरिया, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने किया। इस कार्यक्रम से शताधिक प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा एवं विविध विषयों पर वक्ताओं से स्वस्थ संवाद किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?