बीजेपी का चार टिकट फाइनल होते ही चढ़ा सियासी पारा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 28, 2022
234

By : मो, हारुन

जौनपुर :भारतीय जनता पार्टी ने अपने चारो विधायको पर पुनः भरोषा जताते हुए सभी को 2022 विधानसभा चुनाव मैदान में उतार दिया है। ये सभी विधायक 2017 चुनाव में मोदी लहर में जीतकर पहलीबार विधायक बने थे। नगर विधायक गिरीश यादव को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था। इस चुनाव में इन सभी को अपने पांच वर्षो के कार्यकाल का लेखा जोखा भी मतदाताओं को देना होगा। जिसमे सबसे अधिक अग्नि परीक्षा मंत्री को देना है। भाजपा ने बदलापुर सीट पर विधायक रमेश मिश्रा, सदर सीट पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जफराबाद से विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह और केराकत सुरक्षित सीट पर विधायक दिनेश चौधरी को पुनः उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा और सपा द्वारा चार सीटो पर प्रत्याशी मैदान में उतारने से कड़ाके की ठण्ड में सियासी पारा गरमा गया है भाजपा विधायको को इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। इन माननीयों के कार्यकाल में कुछ जनता विकास कम होने तो कोई अपना निजी फायदा न होने से नाराज है। सबसे अधिक परीक्षा मंत्री गिरीश चंद्र यादव को देना पड़ेगा। उन्होने जनता को राहत देने और गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त दिलाने के लिए करोड़ो की लागत वाली अमृत योजना और एसटीपी योजना लाया था। लेकिन कार्य में शुरूआती दौर से भ्रष्टाचार का आरोप व इस कार्य की धीमी गति के कारण जनता को एक वर्ष से अधिक समय तक परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जिससे कारण मतदाओं में खासा गुस्सा है। उधर करीब 15 दिनों से इनके खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं विरोध  कर रहे है फिलहाल बीजेपी ने उन्हे प्रत्याशी बना दिया है जनता जनार्दन क्या फैसला करती है यह तो दस मार्च को मतगणना के बाद पता चल पायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?