बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2022
168

By.KhanAhmadJawaid

गाजीपुर : चुनाव हो सकता है राजनीतिक रैली हो सकता है बाजार हाट खोल सकते हैं लेकिन स्कूल नहीं खोल सकते क्योंकि  इस बार भी लॉक डाउन के कारण स्कूल बंद है । मगर बच्चों में गणतंत्र दिवस मनाने का जोश शेष था तो रजदेपुर के कुछ बच्चों ने एक टीम बनाई और गणतंत्र दिवस मनाने का फ़ैसला किया,फिर क्या था उन्होंने अपने स्कूली दोस्तों और अभिभावकों की सूची बनाई,एक स्टेज सजाया और धूमधाम से रिपब्लिक डे का शानदार आयोजन कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक दानियाल सिद्दीकी ने बताया कि हमें ये बात खल रही थी कि लॉक डाउन के चलते पिछले कई बार राष्ट्रीय पर्व मनाने से बच्चे वंचित हो रहे थे और इस बार भी यही तस्वीर थी तो हमने सोचा कि अपने स्तर पर बच्चों के लिये प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाना चाहिये।हमने बच्चों और अभिभावकों को तैयार किया और धूमधाम से गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम आयोजित करने का निर्णय लिया।अतःआज 26 जनवरी 2022 की सुबह बच्चों और अभिभावकों का जमावड़ा लगा और कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ।प्रोग्राम में सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाया था,उसके उपरांत ऎश ग़ाज़ीपुरी,उमर अब्बासी,मुहामिद, यासीन,अरहाम,फातिमा आदि ने गणतंत्र दिवस पर स्पीच दिया और अम्बर साकिब,फ़ायज़ा अहमद,शहबाज़,दानिश,तरन्नुम,हमज़ा,सुम्बुल सिद्दीकी,अम्मार अब्बासी,यूसुफ,अली आदि ने देशभक्ति गीत गाए। ्इस अवसर पर अहमद सिद्दीकी,तैय्यबा अब्बासी, हुरैन,हसनैन सिद्दीकी,अशरफ,सादिक़,गज़ाला,अरमान सिद्दीकी,शाहिद सिद्दीकी,बिलाल अहमद,राजा,तरन्नुम,फ़रहाना,सलमा,हिना,शमीना आदि मुहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?