पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी मो0 गुरफान को लगी गोली अपने पांच साथियों गिरफ्तार दो फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 25, 2022
140

By : मो.हारून

जौनपुर : अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व में दिनांक 24/25.1.2022 की रात्रि में थाना मडियाहूँ अन्तर्गत बसुही पुलिया के पास बहद ग्राम सरौना में पुलिस मुठभेड में 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त गुफरान को पुलिस मुठभेड मे गोली लगी है मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया  मडियाहूँ मे ट्रक लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण चार पहिया गाडी से बसुही नहर पुलिया की तरफ पुनः कोई घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहे है इस समय पर थाना से अन्य फोर्स लेकर प्र.नि. मडियाहूँ बसुही नहर पुलिया के पास पहुंचे कि देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार आती हुयी दिखायी दी जिसके द्वारा एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया गया, ट्रक रूकने पर सैन्ट्रो कार में सवार व्यक्ति हाथ मे असलहे लिये हुए ट्रक की तरफ बढे और असलहे के दम पर ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे एक बारगी दबिश बदमाशो को ललकारा गया बदमाश पुलिस को देख भागने लगे पुलिस की दोनों टीमो द्वारा बदमाशो को दौड़ाकर घेर लिया गया अपने को घिर समझकर बदमाश कार छोड़कर सड़क के तरफ सरसो के खेत मे छिप गये पुलिस ने पीछा किया तथा आत्मसमर्पण हेतु आवाज देकर बताया गया परन्तु सन्दिग्ध व्यक्ति पुलिस के ऊपर फायर करने लगे, जिसमें से एक गोली प्र0नि0 मड़ियाहूं अशेष नाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी। पुनः संदिग्धो द्वारा फायर किया गया तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक व्यक्ति गुफरान को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु तत्काल CHC मडियाहूँ भेजा गया, अन्य अभियुक्तो की घेराबन्दी कर तलाश किया गया तो अन्य 05 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी तथा 02 अभियुक्त भागने मे सफल रहे।। अभियुक्तो के कब्जे से दिनांक 10/11.01.2022 को ट्रक लूट की घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार जिसका कागजात इनके पास नही मिला व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया व 02 तमन्चा 315 बोर मय एक देशी तमन्चा 312 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?