ग्रामीण बालिकाओं के सशक्त होने पर देश होगा मजबूत

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 24, 2022
183

By : मयंक कुमार

वाराणसी/राजातालाब :राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। काशी सेवा शोध समिति भिखारीपुर की ओर से भीमचंडी स्थित प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को डीजे चाय दो सम्मान देकर पुरस्कृत भी किया गया। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए भी प्रेरित किया गया।

समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ टी पी सिंह ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होने से समाज सभ्य व संस्कारवान हो सकेगा। कहा किजब बालिका से चेक होती है तो पूरा घर, समाज तथा राष्ट्र शिक्षित हो सकेगा।क्षेत्रीय युवक समिति आराजी लाइन के अध्यक्ष व यूथ आइकन राम सिंह वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकायें शिक्षा प्राप्ति में आगे तो आई हैं। लेकिन अब भी शत प्रतिशत साक्षरता दर नहीं हो पाई है।इस अवसर पर 50 से अधिक बालिकाओं को सम्मानित कर पठन-पाठन सामग्री दी गई। समारोह में दयाशंकर मिश्रा, अंजना गुप्ता, अवधेश वर्मा, रविकांत सोलंकी, अरविंद प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान कुमारी सविता,सानिया, प्रिया, आस्मिना बानो, रूबी, सुनीता, अंजलि सहित अन्य बालिकायें उपस्थित रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?