मोहम्मदाबाद के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को यूपी लॉ कमीशन का चेयरमैन बनने पर लोगों में हर्षस्थानीय प्रबुद्धजनों ने एक दूसरे को मिठाई बांट किया खुशी का इजहार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 22, 2022
410


गाज़ीपुर (मोहम्मदाबाद): जनपद के मोहम्मदाबाद कस्बे के मूल निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड जज इलाहाबाद हाई कोर्ट को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन का चेयरमैन नियुक्त होने पर प्रबुद्ध जनों से खुशी का इजहार किया है और उन्हें बधाइयां दी हैं।इस संबंध में श्रीमती राजदा खातून प्रधानाचार्य के अध्यक्षता में शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द में प्रबुद्ध जन एकत्रित होकर खुशियों का इजहार करते हुए क्षेत्र की जानिब से उन्हें मुबारकबाद पेश किया गया और आपस में मिठाई बांटी गई l इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि हमारे बीच से निकले हुए प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (पीके श्रीवास्तव) को आज जो सम्मान मिला है l उस खुशी को लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता हैl उन के सम्मान से  युवा अधिवक्ताओं में आगे बढ़ने की जुनून पैदा करेगाl  इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऐतिहासिक मैं 1 दिन में 70 मुकदमों का फैसला एक रिकॉर्ड बनाया हैl इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने कहा कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (पीके श्रीवास्तव) के नक्शे कदम पर चलकर आगे बढ़ने का हौसला मिलता हैl मोहम्मदाबाद की धरती अपने नाम के अनुसार हमेशा क्रांतिकारी काम करता है और करता रहेगाl इस कार्य में शम्स मॉडल स्कूल शिक्षा के माध्यम से क्रांति पैदा करने की प्रयास कर रहा हैlइस अवसर पर अधिवक्ता सुरेश राय ,सतीश प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव ,सुभाष यादव ,लल्लन राय, गोपाल गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा ,चंद्रशेखर वर्मा ,राजेश गुप्ता ,मुन्ना मिश्रा ,विश्व प्रताप राय, संजय गुप्ता ,सुमन राय , भानु प्रताप राय, विनोद तिवारी ,खान अहमद जावेद, अध्यापक गण जयप्रकाश प्रजापति , सारा जावेद, निकहत  परवीन,योगेंद्र प्रजापति, विनोद कुमार, अदनान रजा, ललिता यादव ,संजू पासवान, रिंकू यादव ,पूनम यादव, नागेंद्र यादव ,अमीन ,विजय शंकर शुक्ला, मुख्य रूप से उपस्थित थे  । बैठक की संचालन नाजिम रजा ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?