विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल संघ थाना क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र बूथों का निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 21, 2022
232

By : विवेक सिंह

रेवतीपुर : ( गाजीपुर ) विधानसभा चुनाव‌ के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल संग बी एस एफ 170 बटालियन मेघालय के दर्जनों जवान जो अत्याधुनिक असलहों से लैस थे उनके साथ थाना क्षेत्र की सभी मतदान केन्द्र बूथों , के अलावा क्रिटिकल व वर्नेबुल केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया ,इस दौरान फोर्स ने क्षेत्र के रेवतीपुर, नवली ,त्रिलोकपुर,उत्तरौली, अवकल,डेढगावां, नगसर,डोहला, आदि गावों प्रमुख बाजारों आदि जगहों पर रूट मार्च किया ,इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया,साथ ही फोर्स ने थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों,जिला बदर,गुंड एक्ट में निरूद्ध,जमानत पर बाहर आए विभिन्न मामलों में कारागारों में बन्द केबन्द के घरों तक दोस्तक दिया ।पुलिस ने आह्वान किया कि चुनाव में प्रलोभन,या किसी के द्वारा धमकाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा सके ।वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान चेताया कि अगर किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया या चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी ।इस दौरान बी एस एफ के असिस्टेंट कमांडेट एम के चौरसिया, एस डी एम सीओ हितेन्द्र कृष्ण ,एस आई कुलदीप राजस्‍व निरीक्षक आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?