विधानसभा में गरीबों की दावेदारी के लिए भाकपा माले चुनाव में उतरेगी,जमानिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2022
206

 

By. Khan.Ahmad.Jawaid

गाजीपुर : भाजपा हटाओ, यूपी बचाओ , प्रदेश में बदलाव के लिए भाकपा( माले )को मजबूत बनाओ आदि नारों के साथ जमानिया कस्बा स्थित देवमती मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में भाकपा (माले )का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ । कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि योगीराज के आतंक के खिलाफ लोकतंत्र के पक्ष में  जनादेश आयेगा पांच राज्यों में होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है यूपी में योगी के आतंक से मुक्ति के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की  आकंक्षा दिख रही हैं योगी राज का खात्मा यहां मुद्दा बन रहा है सस्ती और अच्छी शिक्षा रोजगार एक बड़ा मुद्दा है योगीराज में जिस प्रकार से दलितों महिलाओं अल्पसंख्यकों पर दमन  किए गए और पुलिस राज्य कायम हुआ ।उसके खिलाफ प्रदेश की जनता लोकतंत्र के पक्ष में अपना फैसला  सुनाएगी चुनाव आंदोलन में तब्दील होगा। कामरेड डॉक्टर सलाउद्दीन खान ने कहा कि कहा कि हरिद्वार सहित देश के कई इलाकों में आयोजित धर्म संसद व हिन्दू धर्म के नये ठेकेदार  पूरे देश व आम हिन्दू समाज के लिए खतनाक हैं उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में समाज सुधार आन्दोलन के एक नेता विवेकानंद जी का जन्म दिन हैl आज उसके उल्ट धर्म के ये नए ठेकेदार समाज में नफरत फ़ैलाने में लगे हैं। रोजगार देने में योगी सरकार पुरी तरह फेल हुई है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने रोजगार देने के वायदे को जुमला साबित कर दिया है। तीन लाख से ऊपर शिक्षकों के पद रिक्त हैं रोजगार का सवाल एक राजनीतिक आयाम ले रहा है। रोजगार के सवाल पर युवा अंगड़ाई ले रहा है योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। तथा चुनाव में गरीबों की दावेदारी के लिए पूरी ताकत से चुनाव अभियान मे उत्तर जाने का आह्वान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, माले जिला सचिव रामप्यारे राम, डाo सलाहुद्दीन खां, शशिकांत यादव, मुहम्मद सगीर अहमद, राजेश वनवासी, चंद्रावती देवी, जगबली राजभर, विजयी वनवासी, मुराली बनवासी, लालजी बनवासी, बुच्चीलाल, रामप्रवेश कुशवाहा,मोती प्रधान,हरिहर खरवार, सदानंद मौर्य,, ने संबोधित किया। संचालन पांच सदस्यी अध्यक्षमंडल ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?