सपा के पूर्व मंत्री/विधायक रुश्दी मियाँ अस्वस्थ इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2022
267

भेलसर : विधान सभा क्षेत्र रूदौली से सपा के पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ रूश्दी मियाँ मंगलवार की सुबह अस्वस्थ हो गए।निजी चिकत्सक की सलाह पर उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी से लगातार दो बार रूदौली से विधायक रहे सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियाँ को सुबह 9.30 अचानक सीने में दर्द होने की वजह से न्यू अवध हास्पिटल भेलसर में डॉ॰मनोज  चौधरी के यहाँ उपचार के लिए ले जाया गया।प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सक की सलाह पर हायर सेंटर डिवाइन हास्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने पर सपा के टिकट के दावेदार विनोद कुमार लोधी व युवा व्यापार मण्डल के महामंत्री मो॰शारिक सहित अन्य लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।उक्त जानकारी पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?