कोविड काल से बंद ट्रेनों का ठहराव को लेकर छठवें दिन भी अनशन जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2022
263

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गहमर रेलवे स्टेशन पर कोविड काल से ही बंद फरक्का एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, कामाख्या भगत की कोठी एवं गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव शुरू नहीं किये जाने से आक्रोशित भूतपूर्व सैनिक संगठन गहमर , रेल पुनः ठहराव समिति, व्यापार मंडल एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विगत 4 जनवरी से चल रहे अनवरत अनिश्चतकालीन आन्दोलन छठवें दिन भी जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए समिति के हृदय नारायण सिंह ने कहाकि गहमर में ट्रेनों का ठहराव खत्म होने से सैनिकों के साथ गहमर सहित अगल बगल के गांवों के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल अधिकारियों के आश्वासन के छः माह बीत जाने के बाद भी कोरोना काल के पूर्व रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव अभी तक नहीं मिला जिसके लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। रेल प्रशासन की वादाखिलाफी से सैनिकों एवं क्षेत्रवासियों में रोष है, जिससे क्षुब्ध हो अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। जब तक ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा। बैठक स्थल से ही यह निर्णय लिया गया कि अब रेल प्रशासन से हम गांधीवादी तरीके के बजाय भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद सरीखे लोगो के तरीके को अपना कर आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा। इसी क्रम में लगभग 50 युवाओं की टीम ने पूरे गांव तथा क्षेत्र में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर जन सम्पर्क कर आंदोलन स्थल पहुंचने के लिए लोगो से आह्वान किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, महामंत्री शिवानंद सिंह, सदस्य चंदन सिंह, कुणाल सिंह, प्रमोद सिंह, रेल पुन: ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, सुधीर सिंह, हेराम सिंह,पूर्व प्रधान दुर्गा चौरसिया,आदर्श सिंह सिकरवार,गिरधारी गुप्ता,कामदेव सिंह,महेंद्र प्रताप हिन्दू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंह, अजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?