जानिए 27 जून का आप राशिफल कौन से सितारे आप दे सकते है लाभ और नुकसान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2018
395

Horoscope: 27 जून 2018 का राशिफल मेष- कर्मचारियों की हर समस्या पर गहरी नजर रखने की आवश्यकता है। धार्मिक कार्यो के प्रति मन उद्वेलित हो सकता है। महिलाओं को किसी की तीखी आलोचना करने से बचना चाहिए। वृष-कर्मो के द्वारा कार्यो को तो बदला जा सकता है, परन्तु भाग्य बदलना सम्भव नहीं है, क्योंकि भाग्य स्ंवय कर्म करने के लिए प्रेरित करती है। मिथुन-महिलायें परिवार में जोड़-तोड़ करने से बचें, मित्रों के साथ दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है जिसके फलस्वरूप आपके शरीर में नव उर्जा का संचरण होगा। कर्क-व्यवासाय व व्यापार में प्रगतिशीलता बनी रहेगी,खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा। छात्रों को अपनी दिनदचर्या नियमित करने की आवश्यकता है। सिंह- पारिवारिक उठा-पटक का असर आपके आॅफिस के कार्यो में भी पड़ सकता है। अतीत को वर्तमान में प्रवेश न होने दे अन्यथा मन चिन्ता ग्रस्त हो सकता है। कन्या-कार्य स्थल पर कुछ नयें लोगों से मुलाकात होगी और सम्बन्धों में प्रगाड़ता आयेगी। नवयुवक अपने हितो की स्ंवय रक्षा करने के लिए तत्पर रहें। तुला-आर्थिक मामलों में किया गया निवेश लाभप्रद साबित होगा,यदि जीवन में सबकुछ सहजता से और योजनाबद्ध तरीके से होता रहेगा तो जीवन आनन्ददायक नहीं रह जायेगा। वृश्चिक- महिलायें अपने सहयोगियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनायें, आपकी हर क्रिया पर प्रतिक्रिया हो सकती है, इसलिए कुछ करने में जल्दबाजी न करें। धनु-महिलाओं को नयें सम्बन्धों से लाभ मिल सकता है, तन व मन की निर्मलता से किया गया कोई भी कार्य हो, उसके दूरगामी परिणाम अत्यन्त अनुकूल होते है। मकर-रोजी व रोजगार के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलेगी। जो लोग नेतृत्व से जुड़े है, उनको स्वंय पर नियन्त्रण करने की आवश्यकता है। कुम्भ-किसी व्यक्ति से व्यर्थ में तनाव हो सकता है,आप गलतियों का पुतला न बने, अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें तभी आपकी प्रतिभा में निखार आयेगा। मीन-अर्थ से जुड़े मामलों में अनुकूल परिणाम मिल सकते है, पद, प्रतिष्ठा को लेकर काफी भागदौड़ करने की आवश्यकता है। महिलाओं की मौलिक समस्याओं का समाधान होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?