करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित पीपा पुल का विधायक सुनिता सिंह ने किया उद्धाटन

By: Izhar
Jan 06, 2022
275

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) जमानिया विधायक सुनिता सिंह ने गुरुवार को बारा में एक करोड़ नौ लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित पीपा पुल का समारोह पूर्वक उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द कर दिया। कहां के क्षेत्रीय विकास एवं रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा यह पुल।कार्यक्रम की विधायक सुनिता सिंह के द्वारा पुल के समीप लगाए सीलापट का वैदिक मंत्रोचार एवं पूजा अर्चना के बाद अनावरण करके किया गया तत्पश्चात विधायक ने आम जनमानस एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुल का फीता काटकर और मां गंगा के जल को हाथ से माथे लगाकर जनता को सुपुर्द कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 30 वर्षों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा खेती एवं अन्य कार्यों के लिए नाव का सहारा लेते हुए गंगा पार किया जाता था जो हमेशा से ही दुर्घटनाओं का दावत दे रहा था लोगों द्वारा लगातार मांग के बावजूद पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ उन्हें अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। इस पुल के निर्माण के बाद आसपास के सैकड़ो गांव एक दूसरे से संपर्क में आएंगे वही युसुफपुर बाजार करने वाले भारी संख्या में व्यापारी वर्ग इसका लाभ लेगा। इस पूल के निर्माण से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यहां से मात्र 20 मिनट की दूरी पर हो गया है। अब 3 से 4 घंटे में लोग सुगमता से लखनऊ पहुच जाएंगे। कहा कि कुछ लोगो ने इस कार्य को रोकने का असफल प्रयास भी किया मैं उनको कहना चाहती हु हम जो कहते है वो करते है और इसका मिशाल यह पुल है। हम सबका साथ सबका विकाश का नारा ले कर चलते है। भाजपा भाई भतीजावाद की पार्टी नही है। हमारे कार्यो को देख जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है आगामी 2022 के चुनाव में हम सबका सूपड़ा साफ कर के फिर योगी की सरकार को बनाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान बारा आजाद खान, अमित सिंह, विनय गुप्ता, प्रशांत सिंह, हरिओम, परीक्षित सिंह, शिवानंद पांडेय, अमित जयसवाल, सत्यनारायण सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, असदुलला खान बुद्ध नारायण उपाध्याय, श्री प्रकाश सिंह, अरुण जयसवाल, साहिर खान, मिस्बाह खान मोनू, बिट्टू सिंह बागी आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?