नगरपालिका के दोहरे व्यवहार का पर्दाफाश,पूंजीपति को टैक्स में 75% की राहत तो गरीब जनता को 50% क्यों:-शम्मी सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 05, 2022
148

गाजीपुर : कचहरी स्थित पत्रकार भवन में शहर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सबको टैक्स में एक समान 75% की छूट देने की बात कही गई। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विगत दिनों नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका द्वारा बोर्ड की मीटिंग आहूत की गई जिसमें स्वकर को 50% कम करने का प्रस्ताव पारित किया गया। परंतु बोर्ड के सम्मानित सदस्यों को बिना पूरी जानकारी दिए, धोखे से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर 75% की छूट तथा गरीब जनता जो कि शहरी क्षेत्रों के आवासों में रहती है उनको मात्र 50% की छूट दी गई। जिसका सत्यापन चेयरमैन पति द्वारा आयोजित किए गए प्रेस वार्ता में घोषणा करके किया गया। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करके पूजीपतियों को 75% टैक्स की छूट का लाभ दिया गया है उसी प्रकार शहर की गरीब जनता जो आवासीय टैक्स भरती है उसके लिए भी तत्काल बोर्ड की मीटिंग बुलाई जाए, उनको भी 50% की जगह 75% की छूट का लाभ स्वकर में दिया जाए। ऐसा न होने की स्थिति में उन्होंने कहा कि शहर की पूरी गरीब जनता आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी तथा पूंजीपतियों के समान 75% छूट का लाभ ना मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन व चेयरमैन की होगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?