To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रोजगार के मुद्दे पर रोजगार महापंचायत का आयोजन होगा
*रोज़गार विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान*
By. KhanAhmadJawaid
गाजीपुर : पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े 25 लाख पदों पर भर्ती की मांग को लेकर यूपी मांगे रोजगार अभियान के नेतृत्व विभिन्न छात्र संगठनों व पूर्वांचल भर से रोजगार आंदोलनों को ताकत देने के लिए 11 जनवरी को वाराणसी में आयोजित,रोजगार महापंचायत तैयारी को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कार्यकारिणी की बैठक गाजीपुर तुलसी सागर लंका कार्यालय पर हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में शामिल करवाने और भाजपा की सांप्रदायिक नफरत वाली धर्म की राजनीति को परास्त करने के लिए पूरे प्रदेश के युवाओं को हमे रोजगार के मुद्दे पर संगठित व आंदोलित करना होगा, साथ ही शिक्षा को बाजार के हवाले करने की मंशा से लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस करवाने के लिए हम अपने संघर्ष को तेज करना होगा। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा कि सरकार लगातार रोजगार के अवसर ख़त्म कर रही है और आरक्षण घोटाला करके वंचित तबके से आने वाले छात्रों को रोजगार से बाहर करके उन्हे हाशिए पर धकेलने के लिए आमादा है।
उन्होंने ने कहा की किसान आंदोलन जिस तरह से अपने संघर्षों के बल पर एक ऐतिहासिक लड़ाई को जीता, उसी तरह से हमारे युवा साथी अपने रोजगार के सवाल को लेकर अगर अपने संघर्षों को तेज करें तो जीत सुनिश्चित है, क्योंकि बड़े से बड़े तानाशाह व फासिस्ट सरकार को संघर्षों के बल पर ही झुकाया जा सकता है।
बैठक में अपनी बात रखते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि रेलवे में लगातार पदों को खत्म किया जा रहा है जिससे रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं। रेलवे देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने के लिए जाना जाता था। हमें पूरे शहर से प्रतियोगी छात्रों को गोलबंद करके रोजगार को प्रमुख सवाल बनाना होगा .तभी सरकारें रोजगार के समाधान की ओर ध्यान देंगी। बैठक ने लखनऊ में आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज व गिरफ्तारी को अमानवीय बताया। रोज़गार अभियान को पंचायत स्तर पर गाजीपुर में मोहल्ला स्तरीय पंचायत करने का निर्णय लिया है।और जनगोलबंदी करते हुए वाराणसी में आयोजित रोजगार महापंचायत को कामयाब बनाने केलिए गाजीपुर से सैकड़ों की तादाद में युवा भाग लेंगे।
बैठक को इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव योगेन्द्र भारती,जिलेश्वर भारती, बृजेश कुमार, आलोक कुमार रोहित, रविन्द्र कश्यप, संजय भारती,मिलन कुमार, संघर्ष कुमार, दीनानाथ,सुमन बिंद ने सम्बोधित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers