जय गुरुदेव आश्रम में सत्संग व जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न,पवन ने लिया पंकज जी महराज से आशीर्वाद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 02, 2022
310

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : जय गुरुदेव आश्रम, भुजैनी परिसर में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के तत्वावधान में सत्संग व शाकाहार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महापुरुषों के सत्संग में रहने, शाकाहार-सदाचार अपनाने और अच्छे समाज के निर्माण आदि विषयों पर प्रेरणादायक सत्संग सुनाये। मार्गदर्शन देते हुए पंकज महाराज ने कहा कि हम लोगों को अपनी बांह गुरु के हाथों में पकड़ा कर चिन्तामुक्त हो जाना चाहिए। गुरु की मौज में रहने पर जीव का कल्याण हो जाता है। निन्दा और वाद विवाद से प्रेमियों को हमेशा बचना चाहिये। निन्दा, आलोचना परमार्थ की कमाई को खत्म कर देता है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि इन बातों से बचेंगे और अपने आत्मकल्याण के बारे में हमेशा चिन्तन करेंगे।

महापुरुषों के वचन हैं ‘सत्संग महिमा है अतिभारी, पर कोई जीव मिले अधिकारी’’

इस अवसर पर खलीलाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सपा नेता पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू भईया ने पंकज जी महराज का भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस सत्संग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री बाबू राम यादव, संस्था व्यवस्थापक संतराम चौधरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय झा के अतिरिक्त आनंद मणि त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, महानंद पाल, आलमगीर, रामचंद्र गोंड, संजय श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?