अधर में लटका सेवराई गांव का चकबंदी ,युवा किसान नेता भानु प्रताप ने उपजिलाधिकारी सेवराई को सौंपा पत्रक!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2018
602

रिपोर्ट:मारूफ़ अहमद खान सेवराई। स्थानीय तहसील के गांव को विगत 2 वर्षों से चकबंदी में लटकाए जाने से ग्रामीणों व किसानों में रोष व्याप्त है । स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव को चकबंदी प्रक्रिया में डाल कर सभी पत्रावलियां चकबंदी विभाग को भेज दी गई । लेकिन चकबंदी की प्रक्रिया 2 वर्ष बाद भी नहीं शुरू किए जाने व पत्रावलियां वापस तहसील मुख्यालय पर नहीं ले आने के कारण सेवराई गांव के किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । किसानों द्वारा जमीन क्रय विक्रय की स्थिति में नामांतरण ना होना , खसरा- खतौनी मिलने में समस्याओं का सामना करने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है । मंगलवार को युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी जमानिया एस पी श्रीवास्तव को आवेदन पत्र देकर चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराए जाने और यदि प्रक्रिया नहीं शुरू हो रही है तो ऐसी स्थिति में सभी पत्रावलियां तहसील मुख्यालय वापस मंगाने की मांग की है ।इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी सत्येंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों की समस्या को मैं विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दूंगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?