खांनपुर गोलीकांड में शहीद डाक्टर रमेश बिंद, रामजन्म बिंद की सहादत दिवस मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2021
213


हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ऐके मिश्रा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक हो ..नंदकिशोर

खांनपुर गोलीकांड में शहीद रामजन्म बिंद और डाक्टर रमेश बिंद के हत्यारों को फांसी तक पहुंचना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.. रामप्यारे 

By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : भाकपा ( माले)  की ओर से खांनपुर  गोलीकांड की  22वां वर्षगांठ को खांनपुर नयी बाजार से मार्च निकालकर बहेरी डगरा पर डाक्टर रमेश बिंद के चित्र पर माल्यार्पण कर सहादत दिवस मनाया। सहादत दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि 29 दिसंबर 1999को पतरहीं बाजार   में ईट भट्ठा मजदूर दुखन्ती बिंद की बुलेट गाड़ी से रौंद कर बर्बर तरीके से हत्या करने वाले भट्ठा मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शान्ति पूर्ण तरीके से मांग कर रहे आंदोलनकारियों की जायज मांगों को पूरा करने के बजाय पुलिस और सवर्ण सामंती ताकतों ने हमला कर दिया। पुलिस और सामंती ताकतों की ओर से फायरिंग हुई जिसमें डाक्टर रमेश बिंद और रामजन्म बिंद  मौके पर शहीद हो गए।क ई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।22 साल बाद भी हत्यारे सरकारों की आपराधिक लापरवाही से खुलेआम घूम रहे हैं जिनको जेल में होना चाहिए फांसी की सजा होनी चाहिए थी। उन्होंने ऐके मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और विधानसभा के पटल पर लाकर, गोलीकांड के दोषी पुलिसकर्मियों और आर.एस.एस.भाजपा के गुन्डों को दंडित करने की मांग उठाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा ( माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि पुरे जिले और प्रदेश में चले जुझारू प्रदर्शन  आन्दोलन के दबाव में तत्कालीन सरकार को जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ऐके मिश्रा आयोग का गठन करना पड़ा।  आयोग के समक्ष तमाम लोगों ने अपने बयान दर्ज कराया लेकिन तब से लेकर आज तक सपा बसपा से लेकरभाजपा तक की सरकारें आईं और गईं लेकिन न तो आज तक ऐके मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया और न ही खांनपुर गोली काण्ड के दोषियों को जेल भेजा गया 22 साल बाद भी डाक्टर रमेश बिंद और रामजन्म बिंद, के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं तो इसके लिए 22 साल के दौरान आई गई सरकारों का गरीब मजदूर बिरोधी चेहरा जिम्मेदार है। क्योंकि इस गोलीकांड में पुलिस के साथ, तत्कालीन भाजपा सांसद का एक प्रतिनिधि भी शामिल था। लेकिन खांनपुर गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने तक यह निर्णायक प्रतिरोध का झंडा बुलंद रहेगा जब तक गोलीकांड के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है। सभा को एपवा जिला उपाध्यक्ष सरोज यादव, आजाद यादव, आशुतोष पाण्डेय, मूलचंद प्रजापति, महेंद्र राजभर, मुराही, कन्हैया बिंद, सुमित्रा देवी,रामकरन, रविन्द्र कश्यप, जोखू प्रसाद ने सम्बोधित किया अध्यक्षता श्याम नारायण, संचालन-आजाद यादव ने की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?