सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत गांव में मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2021
306

By: विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर ) गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी नवीन कुमार सिंह 28 वर्ष पुत्र पप्पू उर्फ उपेंद्र सिंह का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी अनुसार सेवराई गांव निवासी नवीन कुमार सिंह 28 वर्ष पुत्र पप्पू उर्फ उपेंद्र सिंह बीते दिनों एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय बकैनिया के पास हुए सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। परिवारी जनों ने बताया कि मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिससे उनकी मौत हो गई। घायल नवीन की मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई गौरतलब हो कि नवीन एक मिलनसार प्रवृत्ति का युवा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?