जिला जज,डीएम और एसपी ने किया जेल का निरिक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 20, 2021
232

गाजीपुर : जिला जज,  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई। वहां कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद वहां मौजूद कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद जिला कारागार में चल रहे मेस, तथा मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता चेक किया गया। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधिकारी से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं कैदियों को कोविड-19 कि जांच के संबंध में जानकारी ली उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी ।इस दौरान व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?