मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर बीआरसी सभागार होगी समीक्षा बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2018
366

सेवराई : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 1 जून से 30 जून 2018 तक चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक बीआरसी सभागार में 25 जून सोमवार को आयोजित होगी जिसमें सभी बीएलओ, सुपरवाइजरों के प्रगति रिपोर्ट की आख्या संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा ली जाएगी। आने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची व उसकी रिपोर्ट तैयार करने हेतु 1 जून से 30 जून तक विशेष मुहिम के तहत पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसमें समयावधि नजदीक होने के कारण सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक में बिंदुवार उनकी प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी उप जिलाधिकारी सेवराई एस पी श्रीवास्तव के निर्देशन में संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा लिया जाएगा। 379 जमानियां विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ भाग संख्या 190-196 तक एवं 199-314 तक की सभी समीक्षा बैठक दिन में अपराहन 11 बजे से प्रथम पाली में और बीएलओ भाग संख्या 315-431 तक 2 बजे दोपहर से द्वितीय पाली में ली जाएगी। इस दौरान सभी बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रगति आख्या के साथ नियत समय और तिथि को ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) जूनियर हाईस्कूल सेवराई पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इस बाबत उप जिलाधिकारी एस पी श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने निर्बाध और नियमपूर्वक आने वाले चुनाव में फर्जीवाड़ा को दुरुस्त कर सही वोटरों की पहचान कौन की जानकारी हेतु मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत चलाया है। इस कार्य में लगे सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जूनियर हाईस्कूल पर सोमवार को दो पालियों में होनी है. 379 जमानिया विधानसभा के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को 25 जून 2018 दिन सोमवार को दो पालियो में समीक्षा हेतु किए गए कार्यों की आख्या रिपोर्ट लेकर बीआरसी केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।समीक्षा बैठक के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या गैर जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही अगर कोई अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?