लगातार हो रही बाइक चोरी से लोगों में आक्रोश, एक माह में चोरों ने उड़ाई 4 बाइक!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2018
402

सेवराई : गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बीते दिनों घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया पीड़ित द्वारा थाने में चोरी की घटना की तहरीर देने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोष वयाप्त हैं। गहमर थाना क्षेत्र के सतराम गंज बाजार सेवराई निवासी अंडा व्यवसाई नौशाद कुरेशी पुत्र स्व अनवर कुरैशी रोज की भांति अपनी मोटरसाइकिल यूपी 61 जेड 3586 सुपर स्प्लेंडर बीते सोमवार को अपने दरवाजे पर खड़ी किये हुए थे कि देर रात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी जब सुबह उनको हुई तो आनन फानन में उन्होंने पास पडोस में इसकी जानकारी की नहीं मिलने पर गहमर थाने में लिखित तहरीर देते हुए चोरी की शिकायत की। आरोप है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने चोरी की बाबत किसी भी जानकारी के लिए पूछताछ करने नहीं आई है जबकि पीड़ित द्वारा कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह इस समय ज्यादा सक्रिय हो गया है जिससे बीते एक माह में क्षेत्र से करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी हुई है. इनमें से एक भी मामले में पुलिस ने अभी तक कोई सफलता नहीं पाई है। इस बाबत गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि चोरी की एक मोटरसाइकिल की तहरीर मिली है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?