To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में, “तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-जागरूकता अभियान” के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें स्वयं तथा उनके द्वारा उनके परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों से संबंधित पूछे गए विभिन्न सवालों का जवाब मेरे द्वारा दिया गया तथा उन्हें जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाइक चलाते समय खुद हेलमेट का प्रयोग और दूसरों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करे। क्योंकि सड़क दुर्घटना में जाना था मैं तो सिर में चोट लगने के कारण होती है।उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय का प्रथम एक घंटा गोल्डेन आवर के नाम से जाना जाता हैं
यदि घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया जाये तो उसकी जान बचाया जा सकता हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वय सन्ने सिंह, डा. नितिन राय, प्रो. अजय राय, प्रो. अवधेश राय, डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डा. विलोक सिंह, विनय चौहान, संजय राय आदि उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य डा. विजय कुमार राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers