महापौर को धमकी भरा पत्र मिलानेके बाद भायखला थाने में एक कराई शिकायत दर्ज

By: rajaram
Dec 11, 2021
218

मुंबई : मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद उन्होंने भायखला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दादर में उनके पुराने आवास पर मिले पत्र में उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में विजेंद्र म्हात्रे नामक व्यक्ति का उल्लेख है।

महापौर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को पत्र लिखकर अपराधी की गिरफ्तारी और अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।एक अधिकारी ने कहा कि भायखला थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के तहत पुलिस टीम को नवी मुंबई के उरण, खारघर और पनवेल तथा रायगढ़ भेजा गया है।वालसे पाटिल ने शाम को ट्वीट कर बताया कि पुलिस को पेडनेकर और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र भेजने वाले का तत्काल पता लगाकर दंडित किया जाएगा।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?