उर्दू के मुस्तबिल पर एक सेमिनार का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 10, 2021
235

लखनऊ : इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के कैम्पबेल रोड लखनऊ स्थित प्रक्षिक्षण केंद्र पर उर्दू के मुस्तकबिल पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक़्ता जनाब एम डब्लू अंसारी (IPS)  पूर्व डीजीपी उपस्थित रहे। उन्होंने विस्तार पूर्वक उर्दू के बारे में जानकारी प्रदान  की उर्दू कैसे और कहां से इसकी शुरुआत हुई कितने लेखक जिन्होंने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी रचनाएं हिंदू व मुस्लिम लेखक के जीवन पर प्रकाश डाला वर्तमान में उर्दू का अस्तित्व क्या है ।

इस पर भी विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर वक़्फ विकास निगम के निदेशक जनाब शफ़ाअत हुसैन, पूर्व सदस्य मदरसा बोर्ड जनाब ज़िरगामुद्दीन खान, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सदस्य जनाब शादाब आलम, आईसीटी के निदेशक मोहम्मद अनीस साहब  राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जनाब शमशेर गाजीपुरी साहब ,सामाजिक कार्यकर्ता जनाब मुज्तबा राजा साहब,  कारी मक़बूल साहब,इज़हार , इरफान, सिद्दीकी और ICTE इंस्टिट्यूट के शिक्षक इरशाद अली, अब्दुल हक़ एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?