बिजली विभाग की उदासीनता के कारण जर्जर विद्युत तार दुर्घटना को दे रहे हैं दावत

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 09, 2021
385


By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर ) तहसील क्षेत्र के स्थानीय भदौरा बस स्टैंड पर बिजली विभाग की उदासीनता के कारण अति जर्जर विद्युत तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।गौरतलब हो कि बिजली विभाग के द्वारा क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलने का दावा तो कर रही है लेकिन भदौरा बसस्टैंड के पास लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। विभाग द्वारा लोगों को बिजली आपूर्ति के लिए एलटी तार के जरिए सप्लाई दी गई है लेकिन हाईटेंशन तार के पोल पर ही एलटी तार को क्लैंप बांधकर जोड़ा गया है। इसके साथ ही लगाया गया तार अति जर्जर हो गए हैं। इन तारों की ऊंचाई जमीन से महज 6 से 7 फिट होने के कारण लोग और दुकानदार भयभीत रहते हैं। स्थानीय दुकानदार ललिता शाह, जवाहर पांडेय, वकील खरवार, विजेंद्र चौरसिया आदि ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई। ट्रांसफार्मर नीचे होने के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ता है। वही बगल में हैंडपंप होने से दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है। गौरतलब हो कि बीते दिनों हुई एलटी तार से निकले छरकी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं के बावजूद संबंधित विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने चेताया कि अगर जल्द ही इन जर्जर तारों को बदलकर एक निश्चित ऊंचाई पर नहीं किया गया तो हम सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए प्रदर्शन को बाध्य होंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?