पुलिस अधीक्षक ने किया सादात थाने का निरीक्षण, कहा- लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 07, 2021
267

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सैदपुर सर्किल के सादात, बहरियाबाद व खानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत समस्त उपनिरीक्षकों के साथ सादात थाने में सोमवार की रात अर्दली रूम किया। इस दौरान कप्तान ने थानों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के साथ ही साथ साफ-सफाई, दस्तावेजों के रखरखाव, मेस, विवेचना कक्ष, आरक्षी आवास की स्थिति का भी निरीक्षण किया। थाने पर लंबित विवेचनाओं की स्थिति देखकर उन्होंने जमकर मातहतों की क्लास ली बताते चलें कि पुलिस कप्तान रामबदन सिंह देर रात सादात थाना पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर, बैरक में सफाई व्यवस्था के साथ मेस में भोजन की गुणवत्ता को भी परखा असलहों के रख-रखाव की स्थिति, अपराध रजिस्टर,महिला समस्या निस्तारण रजिस्टर के साथ समाधान दिवस रजिस्टर की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने थाने पर आने वाले फरियादियों से विनम्रता से पेश होने के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। 

उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, जिला बदर के बाद भी क्षेत्र में बने रहने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलराम,सादात थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी, बहरियाबाद थानाध्यक्ष अगम दास, खानपुर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह,सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव,जयप्रकाश सिंह, जयशंकर प्रसाद, राजेश गिरी,दयाराम गौतम,जयदीप,रंजीत समेत अन्य उप निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?